Fire in cardboard-plastic factory in Gwalior, panic | ग्वालियर में गत्ता-प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग: अब तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां पहुंच चुकीं, काबू नहीं – Gwalior News

ग्वालियर में झांसी रोड पर विक्की फैक्ट्री इलाके में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। रात 11 बजे फैक्ट्री से लपटें उठती देख चौकीदार और आसपास रहने वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पह

.

रात 11.30 बजे तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां पानी डाल चुकी हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गत्ता, प्लास्टिक के अलावा फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। यह फैक्ट्री शहर के बड़े कारोबारी पप्पू गुप्ता की बताई जा रही है। वे भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा आसपास जिन लोगों की फैक्ट्रियां हैं, वे भी पहुंच गए हैं।

दमकल दस्ते के प्रभारी अतिबल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

तस्वीरों में देखिए…

विक्की फैक्ट्री इलाके में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई।

विक्की फैक्ट्री इलाके में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई।

जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची आग का दायरा बढ़ चुका था।

जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची आग का दायरा बढ़ चुका था।

रात 11.30 बजे तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने पानी फेंका, आग पर काबू नहीं हुआ।

रात 11.30 बजे तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने पानी फेंका, आग पर काबू नहीं हुआ।

फैक्ट्री में आग की वजह से आसपास का इलाका धुएं से घिर गया।

फैक्ट्री में आग की वजह से आसपास का इलाका धुएं से घिर गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *