गेगल थाना क्षेत्र के मुहामी गांव में गुरुवार शाम को बाड़े में रखे चारे में आग लग गई। इससे पांच ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग की सूचना तुरन्त दमकल को दी। इस पर अजमेर से एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोककर उस पर काबू पा लिया ग
.

मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़।
ग्रामीणों ने बताया कि मुहामी गांव बाय महाराज मंदिर के पास मोती सिंह के बाड़े में रखे चारे में अचानक आग की लपटे उठती दिखी। चारे में आग की लपटे देख आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तुरन्त गेगल थाना पुलिस व दमकल को सूचना दी। ग्रामीणों ने पास ही गुजर रहे है एक पानी के टैंकर को रोककर आग को बुझाने का प्रयास किया।
पानी के टैंकर से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया जिससे आग ज्यादा नहीं फैल पाई। सूचना पर गेगल थाने के एएसआई विश्राम जाट मौके पर पहुंचे। दमकल से आग को पुरी तरह बुझाया गया ताकि दुबारा नही लगे। आग से केवल पांच ट्रॉली चारा जला है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इनपुट :- राजेन्द्र सिंह रावत- मुहामी