लातेहार में महुआ चुनने गए परिवार के घर लगी आग
लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के तरवाड़ीह गांव के रहने वाले भुवनेश्वर भुईयां के घर में आग लग गई। घटना के समय पूरा परिवार महुआ चुनने गया हुआ था। आग लगने से घर में रखी मोटरसाइकिल, अनाज, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प
.
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं
भुनेश्वर भुईयां ने बताया कि जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तब वह घर लौटे पर जब तक पहुंचे सारा सामान जल चुका था। इस घटना से लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सरकारी मदद का मिला आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही उपप्रमुख राजकुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। भुवनेश्वर उरांव ने सदर थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पीड़ित परिवार के सदस्य इस घटना से बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि घर के पूरी तरह जल जाने से उनके लिए रहना भी मुश्किल हो जाएगा।