जयपुर के SMS अस्पताल परिसर में बन रहे आयुष्मान टावर में आज एकाएक धुआ निकलने लगा। टावर से धुआ आने पर लोगों ने दमकल को सूचना दी जिस पर घाटगेट से दमकल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बेसमेंट में लगी आग को कंट्रोल किया। टॉवर में आग लगने से
.
दमकल लेकर मौके पर पहुंचे LFM दीपक चंद ने बताया कि आयुष्मान टावर के बेसमेंट में लिफ्ट की वैल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान मौके पर रखा हुआ फाइबर ने आग पकड़ ली। जिस के बाद आग का धुआं लिफ्ट के रास्ते होता हुआ टावर के टॉप तक चला गया। जिस से लोगों को लगा की बिल्डिंग में बडी आग लग गई हैं। लेकिन आग बेसमेंट में लगी और वह भी कबाड़ में लगी थी। घाटगेट कंट्रोल रूम को सुबह 10.20 पर बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली थी। जिस पर छोटी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और बेसमेंट में जाकर आग को कंट्रोल किया। आग का धुआं देख कर लग रहा था कि बड़ी आग लगी हैं। लेकिन आग बेसमेंट में कचरे और शीट में वैल्डिंग से लगी थी। बिल्डिंग का काम अभी जारी हैं। जहां पर ऐसी कोई वस्तु नहीं हैं जिस में आग लग सके।