Fire broke out in Kishanganj’s garbage dumping yard | किशनगंज के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी आग: अफरा-तफरी का हुआ माहौल, 4 घंटे में दमकल ने पाया काबू – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र ढकसरा वार्ड नंबर-7 के रोड किनारे बनाये गये कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग गई। घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग ने काफी मशक्कत

.

अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग चार घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि कचरा डंपिंग यार्ड में आए दिन आग लगने की घटना घट रही है। लोगों ने कहा कि कचरा डंपिंग यार्ड के आसपास घर भी बने हुए है।

आग के कारण आसपास के गांवों के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवसी अविनाश ने बताया कि पिछले चार दिनों से आग लगी हुई है और 3 किलोमीटर एरिया तक कचरे से निकलने धुआं फैल चुका है। घर में छोटे-छोटे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और हमने जबकि खिड़की लगा कर रखा है, फिर भी दुआ घर में प्रवेश कर रहा है। मेरी खुद की बच्ची बोल रही है कि पापा सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *