वाराणसी के सिगरा स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग सबसे पहले होटल के द्वितीय तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी के आफिस में लगी जिसने परिसर के अन्य दुकानों और कमरों को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया और चीख
.
फाइनेंस कंपनी के मेन स्विच बोर्ड में उठी चिंगारी अंदर रखे कागजों के साथ विकराल हो गई। बिल्डिंग में कांच के अंदर से आग और धुंआ उठता देखकर एक युवक ने सामने थाने में सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम और फायर बिग्रेड चेतगंज को घटनास्थल पर बुलाया।
आनन फानन में पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में जुट गए। बहुमंजिला इमारत के ऊपरी तल पर होटल होने चलते पुलिस ने फायर अलार्म बजाया और सभी 23 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई। आग प्रथम तल पर फस्टक्राई बेबी प्रोडक्ट शोरूम तक पहुंच गई, जिसे रोकने और बुझाने में दमकल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।
पहले फाइनेंस कंपनी फिर फर्स्टक्राई के शोरूम से धुआं उठता देखकर बंद शटर को खोला गया और उसमें उठती चिंगारी तक बुझाई गई। बिल्डिंग के मैनेजर, कॉप्लेक्स के अन्य दुकान मालिक भी मौके पर रहे। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे रहे। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर में आग पर काबू पाया।

वाराणसी के सिगरा में कोटेक फाइनेंस कंपनी में आग को बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी।
सिगरा थाने के पास आमने-सामने एक प्रसिद्ध समूह के होटल है, इन बहुमंजिला इमारतों के नीचे तल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं और ऊपर आवासीय कमरे हैं। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक कंपनी ने बेबी प्रोडक्ट और द्वितीय तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। रविवार के चलते आफिस बंद था, दिन में कुछ कर्मचारी आए थे फिर शाम को बंद करके चले गए। रविवार रात 1 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आफिस में आग लग गई।
शीशों के अंदर आग और धुंआ उठता देखकर एक युवक ने थाने के चौकीदार को सूचना दी और फिर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। आनन फानन में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौके नजाकत भांपी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके साथ ही होटल के फायर फाइटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करते हुए आग बुझाने में जुट गए। हालांकि कुछ देर में फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की तत्परता से होटल के गेस्ट और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
आग लगने की ओर ही निकास होने के कारण फायर कर्मचारियों को असुविधा भी हुई। हालांकि 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाकर बुझा दिया गया गया। आग में लाखों रुपये का माल जल गया और काफी सामान का नुकसान हो गया। सीओ चेतगंज गौरव कुमार ने राहत बचाव कार्य के दौरान होटल के सभी कमरों और प्रभावित आफिस में गहन निरीक्षण भी किया। हाईड्रोलिक वाहन बुलाकर पूरे परिसर के हर कोने पर पानी की बौछार की गई।

सिगरा स्थित महिंद्रा कोटेक शोरूम से निकलता धुंआ। इसके शीशे तोड़कर अंदर का धुआं बाहर निकाला जा सका।
होटल के कमरों में रुके थे 23 यात्री
होटल बुद्धा स्टे की बिल्डिंग के ऊपरी तल पर बने कमरों में रविवार को 22 यात्री और एक बच्ची की इंट्री थी। मौके पर पहुंचे एसीपी गौरव कुमार ने होटल के सभी कमरों को खाली कराया। आग और फायर सायरन के बाद यात्री घबरा गए थे और एक मासूम बच्ची बेहद सहम गई थी। सभी
पुलिसकर्मियों ने सभी 23 लोगों को सुरक्षित बाहर पहुंचाया। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान फाइनेंस कंपनी कोटक के शोरूम के शीशे तोड़ने पड़े, जिसके बाद धुंआ बाहर निकला सका। दो दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया, इसके बाद बिल्डिंग की सभी दुकानों को भी चेक किया गया।

वाराणसी के सिगरा थाने के सामने बिल्डिंग में ऊपरी तल पर आग बुझने के बाद बेबी-प्रोडक्ट शोरुम में धुंआ उठने के बाद जांच करते फायर और पुलिसकर्मी।
