Fire broke out in a Scorpio parked at Raipur Railway Station | रायपुर रेलवे-स्टेशन पर खड़ी स्कॉर्पियो में भड़की आग: 4 महीने से लावारिस हालात में खड़ी थी गाड़ी, आग लगने की वजह साफ नहीं – Raipur News

आग किस वजह से लगी है यह साफ नहीं हो पाया है।

रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। आग लगते ही धुएं की लपटें ऊपर आसमान में उठने लगी। जिससे आसपास हंगामा हो गया। पास में खड़ी कारों को किनारे करवाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग में काबू पाया। लेकिन तब तक

.

जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो दिसंबर महीने से रेलवे स्टेशन के फ्रंट साइड के पार्किंग में खड़ी थी। 4 महीने से गाड़ी का मालिक उसे लेने नहीं आया था। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है। इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग में काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह चल कर खाक हो चुकी थी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग में काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह चल कर खाक हो चुकी थी।

आग लगने की वजह साफ नहीं

बताया जा रहा है कि, घटना शाम करीब 4 बजे के आसपास की है। स्कॉर्पियो से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। कुछ ही देर में तेज आग की लपटें निकलने लगी। फिलहाल आग किस वजह से लगी है यह साफ नहीं हो पाया है। इस मामले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *