Fire broke out due to short circuit in Sadar Hospital | सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: एक सप्ताह में तीसरी घटना, दमकल टीम ने पाया काबू – Lakhisarai News

लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित 100 सैय्या सदर अस्पताल में शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। आग लगते ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज के साथ विभिन्न वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरा तफरी की स्थिति मच ग

.

आग से बचाव के लिए सदर अस्पताल में लगाए गए अग्निशमन यंत्र एवं बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाया गया। आग दवा काउंटर के पास जहां काफी संख्या में महिला पुरुष मरीज अलग-अलग पंक्ति में दवा के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उसी के निकट पाया के पास से गुजर रहे बिजली तार में लगा। शर्ट के कारण काफी मात्रा में एक साथ गुजर रहे तार में आग के दौरान फटाफट आवाज आने से स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज पूरी तरह दहशत में आ गए।

लगभग दो से चार मिनट तक अस्पताल में अपरा तफरी की स्थिति मची रही। न्यूज कवरेज के लिए सदर अस्पताल में मौजूद मीडिया कर्मी व आई ओपीडी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी हेमंत कुमार ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया।

महज आठ दिन के अंतराल में शॉर्ट सर्किट से सदर अस्पताल में आग की तीसरी घटना से स्वास्थ्य कर्मी दहशत में है। आग लगने की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे अग्निशमन कर्मी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व सदर अस्पताल प्रबंधन से बिजली विभाग से ऑडिट सदर अस्पताल के बिजली का ऑडिट कराने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही अग्निशमन विभाग सदर अस्पताल में आग पर काबू पाने को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया था। ज्ञात हो इसके एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार की रात को एसएनसीयू वार्ड के छत पर एवं दो दिन पूर्व गुरुवार को टीकाकरण काउंटर के निकट शॉर्ट सर्किट से आग लग चुका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *