Fire breaks out in Agra’s cloth market | आगरा में कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं: AC में ब्लास्ट से रेस्टोंरेंट के सिलेंडर में धमाका, कई किमी दूर तक दिखा धुआं – Agra News

आगरा के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं।

आगरा के सिंधी बाजार में कपड़ा मार्केट में बुधवार 4ः30 बजे भीषण आग लग गई। जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

.

बताया जा रहा है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हो गया। जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग पकड़ ली। देखते-देखते ही आग सड़क के दोनों तरफ की 6 दुकानों तक पहुंच गई।

पहले 4 तस्वीरें देखिए…

सिंधी बाजार से दवा बाजार फव्वारा मार्ग पर एक के बाद एक कई दुकानों में आग लग गई।

सिंधी बाजार से दवा बाजार फव्वारा मार्ग पर एक के बाद एक कई दुकानों में आग लग गई।

आग की लपटें बेकाबू होने पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। सिंधी बाजार और फव्वारा की तरफ लोगों की भीड़ लग गई।

आग की लपटें बेकाबू होने पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। सिंधी बाजार और फव्वारा की तरफ लोगों की भीड़ लग गई।

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

आसमान में धुआं ही धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी। दुकानदार जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

आसमान में धुआं ही धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी। दुकानदार जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

आग एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी। इसके बाद एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई। सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *