Fire breaks out in a shop in Meerut | मेरठ में एक दुकान में लगी आग: सामान जलकर राख, मची अफरा-तफरी; दमकल कर्मियों ने पाया काबू – Meerut News

रिजवान खान | मेरठ3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ में दिल्ली रोड पर शुक्रवार को नेशनल इंजन रिपेयरिंग की दुकान और चमन लाल टिम्बर लकड़ी की टाल में आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। यह घटना ईदगाह चौराहा स्थित करीम होटल के पास हुई।

आग इतनी भीषण थी कि दुकान और लकड़ी टाल में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

दुकान और टाल के मालिकों ने बताया कि आग से लाखों का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है। फायर विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। हालांकि, वास्तविक कारण विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने देर रात तक राहत कार्यों में सहयोग किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *