बांके बिहारी मंदिर के मुख्य रास्ते पर स्थित दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी आग पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया
मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार की देर रात पोशाक की एक दुकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण हड़कंप मच गया। बांके बिहारी मंदिर से 100 मीटर दूर स्थित दुकान में लगी आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम
.
विद्यापीठ चौराहा के नजदीक हुआ हादसा
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मुख्य रास्ते पर उस समय अफरा तफरी फैल गई जब यहां शुक्रवार की देर रात एक पोशाक की दुकान की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलती देखी। आग को देखते ही बाजार में मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर दी।
दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी
मंदिर बंद होने के कारण नहीं थी रास्ते पर भीड़
आग की लपटें कुछ ही देर में तेज हो गईं और दूर से ही नजर आने लगी। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय बांके बिहारी जी का मंदिर बंद हो गया था और रास्ते पर कुछ ही श्रद्धालु घूम रहे थे। जबकि अधिकांश दुकान बंद हो गई और बाजार बंद होने की कगार पर था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती।
बांके बिहारी मंदिर होने के कारण मुख्य रास्ते पर ज्यादा भीड़ नहीं थी
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पोशाक की दुकान जिस बिल्डिंग में है इसमें कुछ महीने पहले तक बैंक ऑफ बड़ौदा थी। लेकिन भवन स्वामी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से भवन खाली करा लिया गया। जिसके बाद बैंक का कुछ कबाड़ ऊपरी हिस्से में पड़ा था। इसके अलावा दुकान का भी बेकार समान वहां था। इसी कबाड़ और समान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।