Fire breaks out at Tata Motors Service Centre | टाटा मोटर सर्विस सेंटर में लगी आग: 2 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख, दमकम की 5 गाड़ियों ने बुझाई लपटें – Patna News


पटना के पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई है। टाटा मोटर सर्विस सेंटर में आग लगी है। जहां 2 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। फिलहाल टाटा मोटर सर्विस सेंटर में आग की लपटों पर काबू पा लिया है।

.

दमकल के पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लगभग 9:40 पर सूचना मिली कि पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में एक सर्विस सेंटर में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची और 20 मिनट के अंतराल में ही आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

इस घटना में सर्विस सेंटर में मौजूद दो गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अग्निशमन की कुल पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और फौरन आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने के करण अभी स्पष्ट नहीं है। अग्निशमन विभाग की ओर से आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी सामने नहीं आई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *