Fire at the junction in Prayagraj, mock drill of rescue work | प्रयागराज में जंक्शन पर आग, बचाव कार्य की मॉक ड्रिल: महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ जंक्शन पर होगी, रेलवे हादसों को लेकर कर रहा तैयारी – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज जंक्शन पर बचाव राहत कार्य की मॉक ड्रिल।

महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर रहने वाली है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा इंतजामों और हादसों को लेकर हर तरह की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल यूं

.

जख्मी यात्री को मेडिकल सुविधा कैसे देंगे यह बताया।

जख्मी यात्री को मेडिकल सुविधा कैसे देंगे यह बताया।

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य कर्मचारियों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को यात्री आश्रय संख्या -4 से प्लेटफ़ॉर्म संख्या -2 पर ले जाया गया। इस दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या -2 पर यात्रियों में भगदड़ होने का दृष्ट क्रिएट किया गाया जिसमें 10 श्रद्धालु घायल हो जाते हैं। तत्काल वाणिज्य और रेलवे सुरक्षा बल ने कंट्रोल टावर को सूचित किया।

कंट्रोल टावर से सूचना मिलते ही सभी टीमें सक्रिय हो गईं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रैपिड एक्शन टीम और क्विक रिस्पांस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर अपस्थित यात्रियों को घटना स्थल से दूर रखने और नियंत्रित करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म संख्या -2 पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा जगह-जगह पर रोका गया और फुट ओवर ब्रिज संख्या -4 से प्लेटफ़ॉर्म संख्या -6 के लिए ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया । तत्काल घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *