FIR lodged against exporter in Moradabad for cheating of 68 lakhs | मुरादाबाद में निर्यातक पर 68 लाख की ठगी की FIR: पीतल कारोबारी बोला-2 साल पहले ऑर्डर पूरा करने के लिए उधार मांगी थी निर्यातक ने रकम – Moradabad News


तस्वीर ठगी के शिकार मोहम्मद अकरम की है।

मुरादाबाद में एक निर्यातक के खिलाफ 68 लाख की ठगी का मुकदमा हुआ है। एफआईआर एक पीतल कारोबारी ने दर्ज कराई है। इसमें निर्यातक पर आरोप है कि उसने अपना एक्सपोर्ट ऑर्डर पूरा करने के लिए 2022 में उससे रकम उधार ली थी। लेकिन वादे के अनुसार रकम लौटाई नहीं। रकम

.

सिविल लाइंस में हरथला स्टेशन रोड नया गांव विद्या नगर निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र अल्ताफ हुसैन पीतल का काम करता है। उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि फरवरी 2022 में सिराज उसके पास आया था। उसने कहा था कि उसे PEARL KYLO Industries private limited विशाखापट्‌टनम से बड़ा ऑर्डर मिला हैं। उसे खास तरह के आइटम बनाकर उसे एक्सपोर्ट करना है। लेकिन उसके पास इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए रकम नहीं है। आरोप है कि सिराज ने मुनाफे में हिस्सा देने का झांसा देकर अकरम से रकम उधार मांगी। अकरम का दावा है कि उसने 9 फरवरी 2022 को 15 लाख रुपये, 5 मार्च 2022 को 5 लाख रुपये, 15 मार्च को 8.65 लाख रुपये, 21 मार्च को 3 लाख रुपये, और 15 लाख रुपये, 8 अप्रैल को 8 लाख रुपये, 21 अप्रैल को एक लाख रुपये, 9 फरवरी 2022 को 2 लाख रुपये और इसी तरह NEFT के जरिए कुल 68 लाख रुपये सिराज को दिए। इसके बाद से सिराज ने यह रकम वापस नहीं की है। अकरम का आरोप है कि 21 अप्रैल 2024 को पैसे वापस मांगने पर सिराज ने उसे गंदी गालियां दीं। फोन पर धमकाया कि आइंदा फोन किया तो जान से मार दूंगा। अरकम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *