FIR Demand Rahul Gandhi Shimla against accused abusing Prime Minister Narendra Modi | राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग: छोटा शिमला पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचा SC मोर्चा; PM मोदी को गाली देने का आरोप – Shimla News

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के छोटा शिमला पुलिस थाना में भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को शिकायत लेकर पहुंची। BJP अनुसूचित जाति मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR करने की मांग की है।

.

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी है। उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि अनेक बार किया है। इससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि देश की छवि को भी खराब किया जा रहा है।

हिमाचल के छोटा शिमला थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा बीजेपी का अनुसूचित जाति मोर्चा

हिमाचल के छोटा शिमला थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा बीजेपी का अनुसूचित जाति मोर्चा

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी यह बात पत्र लिखकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ध्यान में लाई है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को गालियां दी है, वह उसकी निंदा करते हैं।

FIR नहीं की तो पूरे प्रदेश में होंगे प्रदर्शन

आज उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *