FIR Against Lakhbir Landa Gurdev jaimal ; Inter State Weapon Smuggling MP Smuggler | SSOC Amritsar Action | हथियार तस्करी में गैंगस्टर लंडा- जैमल के खिलाफ FIR: अमृतसर में पकडे़ तस्करों से संपर्क, 6 पिस्टल रिकवरी केस में MP तस्कर तक पहुंची पुलिस – Amritsar News

एसएसओसी की तरफ से पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए।

अमृतसर में बीते दिनों पकड़े इंटर स्टेट हथियार तस्कर गैंग मामले पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर गुरदेव सिंह जैमल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी करने वाले सरगना को भी आइडे

.

SSOC की जांच के अनुसार, दो दिन पहले पकड़े गए तस्कर तरनतारन निवासी सुमितपाल सिंह और अर्पणदीप सिंह दोनों ही विदेश में बैठ कर हथियार व नशे का नेटवर्क चलाने वाले आतंकी लखबीर सिंह लंडा हरिके व गुरदेव सिंह जैमल के संपर्क में थे। उन्हीं के कहने पर हथियारों की खेप की डिलीवरी पंजाब तक पहुंची थी और आगे किसे दिए जाने थे, उसकी जानकारी पर ही हथियार आगे डिलीवर होने थे।

हथियारों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी।

हथियारों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी।

विदेश में बैठे लखबीर और जैमल के आदेश पर ही दोनों हथियारों की खेप को डिलीवर करने के लिए रेलवे स्टेशन में डाक खाने के पास पहुंचे थे।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हो रही थी तस्करी

SSOC की जांच में मध्य प्रदेश के तस्कर की भी जानकारियां मिल गई है। जांच के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी हथियारों को मध्य प्रदेश से यहां लेकर पहुंचे थे। दोनों को हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी हरदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने दिए थे। पुलिस फिलहाल जांच को आगे बढ़ाते हुए डिलीवरी किसे दी जानी है, के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच अभी जारी है। जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी होंगी।

आरोपियों से जब्त हथियार।

आरोपियों से जब्त हथियार।

क्या था मामला

दरअसल, रविवार SSOC अमृतसर ने दो तस्करों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। आरोपी रविवार को हथियारों की खेप की डिलीवरी देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पुलिस SSOC की टीम ने सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन में पहले ही ट्रैप लगा लिया। आरोपी जब हथियारों की खेप लेकर पहुंचे, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और 6 कंट्रीमेड पिस्टल व 6 राउंड बरामद किए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *