Film Vicky Vidya ka Woh Wala Video and Stree Controversy | डायरेक्टर राज शांडिल्य ने मैडॉक से मांगी माफी: ‘स्त्री’ के किरदार और डायलॉग बिना इजाजत अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या..’ में यूज किए

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है।

हालांकि, इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य को मैडॉक फिल्म्स से माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल राज ने मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘स्त्री’ के किरदार और डायलॉग बिना इजाजत अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या..’ में यूज किए थे।

राज ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए अपनी फिल्म से ऐसे सीन हटाने की बात भी कही है।

राज ने यह पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है।

राज ने यह पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है।

जो नुकसान हुआ उसके लिए खेद है: राज राज ने एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं राज शांडिल्य, फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का डायरेक्टर अपनी और हमारी फिल्म के मेकर्स की ओर से, मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी ‘स्त्री’ के कैरेक्टर और डायलॉग्स अपनी फिल्म में बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।

इस उल्लंघन की वजह से मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को जो भी नुकसान हुआ उसके लिए हमें गहरा खेद है।’

फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है।

फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है।

कंटेंट हटाने की कोशिश कर रहे हैं मेकर्स राज ने आगे लिखा, ‘हम इस मसले को सुधारने पर काम कर रहे हैं। हम अपनी फिल्म से वो सभी कंटेंट हटाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उल्लंघन हुआ है। हमारी कोशिश है कि मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाए। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा।’

इसके अलावा राज ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ‘स्त्री’ फ्रेंचाइजी और उसके किरदारों से कोई लेना देना नहीं है।

दो दिन में किया 12.77 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ‘विक्की विद्या..’ ने दो दिन में 12.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमारी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *