मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विदेशी निवेशकों (FII) ने बीते कारोबारी हफ्ते (21-25 अप्रैल) में भारतीय शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अप्रैल के तीसरे कारोबारी हफ्ते (15-17 अप्रैल) में भी 8,472 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। इस तरह बाजार में पिछले 2 कारोबारी हफ्तों में 25,897 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।
वहीं 2025 की शुरुआत से अब तक फॉरेन इन्वेस्टर्स भारतीय शेयर बाजारों से 1.2 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने 78,027 और 34,574 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। मार्च में 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नई टैरिफ नीति से बाजार में अनिश्चिता, वैश्विक मंदी, भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम में ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण FII लगातार पैसे निकाल रहे थे।
शुक्रवार को FII ने ₹2,952.33 करोड़ के शेयर्स खरीदे
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को FII नेट बायर्स बने रहे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII भी नेट बायर्स बने रहे। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, 25 अप्रैल को FII ने 2,952.33 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे, जबकि DII ने 3,539.85 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 16,170.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 12,630.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं FII ने 15,524.03 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 12,571.70 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद हुई खरीदारी
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है। इन फैसलों के चलते FII ने पिछले 2 कारोबारी हफ्तों में 25,897 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
शुरूआती महीनों में हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली हुई
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2025 के शुरूआती महीनों में भारत में हाई वैल्यूएशन की वजह से FII बिकवाली कर रहे थे। वे अपना पैसा चीन के शेयरों में लगा रहे थे, जहां वैल्यूएशन कम है। इतना ही नहीं FII फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़े पैमाने पर बिकवाली कर रहे हैं, जबकि यह सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसकी वैल्यूएशन आकर्षक है।
25 अप्रैल को बाजार में 588 पॉइंट गिरा सेंसेक्स
शेयर बाजार में गुरुवार, 25 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 588 अंक (0.74%) गिरकर 79,202 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 207 अंक (0.86%) की गिरावट रही, ये 24,039 के स्तर पर बंद हुआ।
