![]()
खगड़िया में बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक 14 वर्षीय किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल किशोर को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
.
जानकारी के अनुसार, चोढ़ली गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के पुत्र मोहम्मद सैफ (14) हटिया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद इमाम, मोहम्मद रोही, मोहम्मद अमन, मोहम्मद चमन और सैयदा खातून ने उसे बाइक से खींचकर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में किशोर मोहम्मद सैफ के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित मोहम्मद सैफ ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हटिया जा रहा था, तभी घर से कुछ दूर पहले उसे गाड़ी से खींचकर पीटा गया।
बताया गया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों और पीड़ित के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इस संबंध में बेलदौर थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने शनिवार शाम बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
