Fight over money transaction in Chodhli, one injured | चोढ़ली में रुपए के लेनदेन पर मारपीट, एक घायल: मोटरसाइकिल से खींच कर पीटा, पैसे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था – Khagaria News


खगड़िया में बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक 14 वर्षीय किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल किशोर को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

.

जानकारी के अनुसार, चोढ़ली गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के पुत्र मोहम्मद सैफ (14) हटिया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद इमाम, मोहम्मद रोही, मोहम्मद अमन, मोहम्मद चमन और सैयदा खातून ने उसे बाइक से खींचकर मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में किशोर मोहम्मद सैफ के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित मोहम्मद सैफ ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हटिया जा रहा था, तभी घर से कुछ दूर पहले उसे गाड़ी से खींचकर पीटा गया।

बताया गया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों और पीड़ित के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इस संबंध में बेलदौर थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने शनिवार शाम बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *