Fight breaks out in Raipur bar over food bill | रायपुर के बार में खाने-पीने के बिल को लेकर मारपीट: कंप्यूटर और शराब का बोतल तोड़े, लड़कों ने किया बवाल – Raipur News


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

रायपुर के बार में खाने-पीने के बिल को लेकर मारपीट हो गई है। लड़कों ने पहले शराब पिया फिर जब वेटर बिल लेकर आया। तो लड़कों ने बिल ज्यादा दिए हो कहकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उन्होंने बार में रखे कंप्यूटर और शराब बोतले भी तोड़ दी। फिर आरोपी मौके से फरा

.

ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित जिलेट बार का है। राहुल साहू ने बताया कि वह बाहर में पिछले 6 महीने से वेटर का काम करता है। 3 अक्टूबर की शाम वी लोगों को खाने पीने की सप्लाई कर रहा था। इस दौरान विवेक धनगर नाम का युवक अपने साथियों के साथ शराब पीने आया। फिर वह राहुल के साथ जल्दी सर्विस दो बोलकर गाली गलौज करने लगा।

बिल ज्यादा कहकर मारपीट

जब वेटर ने बिल लाया तो आरोपी बिल ज्यादा है कहकर भड़क गया। उसने राहुल के साथ धक्का मुक्की मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में वेटर के पीठ और हाथों में चोंटे आई है। आरोपियों ने बाहर के काउंटर में रखे कंप्यूटर और शराब की बोतल को तोड़ दिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *