Fight between two communities in Meerut, stone pelting on the spot | मेरठ में दो संप्रदायों में झगड़ा मौके पर पथराव: देर रात भिड़े दो पक्ष, 4 लोग घायल, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात – Meerut News

इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ततीना में शनिवार रात दो संप्रदाय आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में किसी मामूली बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पथराव होने लगा। वहीं पथराव में 4 लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को शांत क

.

मौके पर दोनों पक्षों ने बरसाए पत्थर

एक दूसरे के सामने आए दो पक्ष मौके पर जमकर पत्थरबाजी

एक दूसरे के सामने आए दो पक्ष मौके पर जमकर पत्थरबाजी

मामला लोहिया नगर के ततीना का है। यहां सलीम का परिवार रहता है। सलीम के घर पर पिछले दो महीने से उसका साला सिराजुद्दीन पुत्र शफीक भी रहता है। सिराजुद्दीन इरा गार्डन में मिस्त्री है। शनिवार रात सिराजुद्दीन काम खत्म कर घर लौटा था। रास्ते में डॉक्टर सीताराम का क्लीनिक पड़ता है। आरोप है कि सिराजुद़दीन, डॉक्टर सीताराम की क्लीनिक के सामने खड़ा होकर वहां आए लोगों से गालीगलौज करने लगा।

शराब के नशे में चूर होकर किया बवाल

मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ करते हुए

मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ करते हुए

डॉक्टर सहित अन्य लोगों ने सिराजुद़दीन को ऐसा करने से रोका लेकिन वो नहीं माना। वहां आकर लोगों से अभद्रता करने लगा। जब सीताराम ने उसे और रोका तो भी वो नहीं माना दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी में सिराजुद्दीन ने डॉक्टर को धक्का दे दिया वो नीचे गिर पड़े। इसी बात पर वहां खड़े हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी।

बातों-बातों में बढ़ गया विवाद

सीओ सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची

सीओ सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची

तभी वहां सिराजुद्दीन पक्ष से भी तमाम लोग आ गए। दोनों संप्रदाय के लोग आमने, सामने आए। जमकर लाठी डंडे चले, पथराव होने लगा। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ भी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिसबल तैनात किया गया। दोनों पक्षों को पुलिस ने शांत कराया। पथराव में घायल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों अलग संप्रदाय के हैं। विवाद शांत कराकर मौके पर फोर्स तैनात की गई है। घायलों को इलाज के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *