Fight between two children in school premises one dead in Samastipur | स्कूल परिसर में 2 बच्चों के बीच मारपीट,1 की मौत: 7 क्लास के स्टूडेंट के सीने में लगी चोट, परिजनों ने हेडमास्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप – Samastipur News

समस्तीपुर के एक स्कूल में बुधवार को दो बच्चों के बीच लड़ाई हुई। मारपीट में एक बच्चे स्कूल परिसर में बेहोश होकर गिर गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत

.

घटना खानपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित अपग्रेड मध्य स्कूल की है। मृतक बच्चा इसी गांव के आनंदी राय का बेटा अमरनाथ कुमार(13) बताया गया है। अमरनाथ 7 क्लास का छात्र था।बच्चे की मौत की सूचना के बाद गांव के लोग स्कूल पहुंच गए। स्कूल में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर खानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

झगड़ा करने वाला दूसरा बच्चा कौन था, इसके बारे में अब तक किसी को पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग शव के साथ स्कूल में जमे हुए हैं। उधर, एसपी अशोक मिश्रा ने इस घटना को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान भी जारी किया है। जिसमें मौत की पुष्टि की गई है।

रोते बिलखते परिजन

रोते बिलखते परिजन

स्कूल के बाहर भी स्टूडेंट्स के बीच हुई मारपीट

बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन के दौरान दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल परिसर में ही दोनों में मारपीट होने लगी। इसके बाद स्कूल के अन्य बच्चों ने दोनों को अलग-अलग किया। स्कूल की छुट्टी के बाद जब अमरनाथ बाहर निकला तो आरोपी छात्र फिर से लड़ाई करने लगा। इस दौरान अमरनाथ के साथ खूब मारपीट की। इस दौरान अमरनाथ बेहोश हो गया।

इसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन स्कूल पहुंचे और बच्चे को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्कूल में जुटे लोग

स्कूल में जुटे लोग

ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल पहुंच जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि जब स्कूल परिसर में दो बच्चों के बीच मारपीट हो रही थी, तो विद्यालय के शिक्षकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। परिजन किस भरोसे बच्चों को स्कूल भेजते हैं। अगर इस तरह विद्यालय में घटनाएं होती रहेगी, तो हमलोग क्यों बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजेंगे।

जानकारी देते ग्रामीण।

जानकारी देते ग्रामीण।

परिजनों को समझने में लगी है पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस भी विद्यालय पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में लगे। हालांकि, बच्चे के पिता प्रदेश में रहते हैं, उन्हें मामले की सूचना दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के पिता के आने के बाद ही इस मामले में आगे का कोई फैसला लिया जा सकेगा। अभी ग्रामीणों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस के हवाले नहीं किया है।

खानपुर थाना अध्यक्ष सह ट्रेनिंग डीएसपी ऋषिका स्नान ने कहा कि मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उस समय मामला को सुलटा दिया गया। छुट्टी के बाद बच्चे जब बाहर निकले तो वह सड़क पर फिर मारपीट करने लगे। जिसमें अमरनाथ कुमार को सीने में चोट लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

परिवार के लोग उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर स्कूल पहुंच गए। अभी परिवार द्वारा शव पुलिस को नहीं सौंपा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसी पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मारपीट करने वाला दूसरा छात्र कौन था, इसके बारे में भी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *