Fight between couple in the middle of the road, case reached police station | बीच सड़क दंपती के बीच मारपीट, थाने पहुंचा मामला: पति पर घरेलू खर्च के लिए मारपीट करने का आरोप, अवैध संबंध को लेकर भी विवाद – Nalanda News

नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में एक दंपती के बीच सार्वजनिक स्थल पर विवाद हो गया। माल बिगहा के निवासी धर्मवीर कुमार और उनकी पत्नी रश्मि देवी के बीच महिला थाना के पास सड़क पर ही भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

.

7 वर्ष पुरानी शादीशुदा जीवन में दंपती ने एक-दूसरे पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया। रश्मि देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति घरेलू खर्च को लेकर उन्हें लगातार मारपीट करते हैं। एक महिला के साथ अवैध संबंध रखते हैं। वहीं, धर्मवीर कुमार ने भी पलटवार करते हुए अपनी पत्नी पर गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत।

दंपती को समझाकर-बुझाकर घर भेज दिया गया

घटना उस समय और विकराल हो गई जब महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची और उसके पति ने भी उसका पीछा किया। सड़क पर ही दोनों के बीच मारपीट और गाली-गलौज होने लगा। स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने काफी प्रयास किया कि दोनों को शांत किया जा सके, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था।

बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दंपती को समझाकर-बुझाकर घर भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *