festive crowd at surat delhi mumbai railway station | दिवाली-छठ के लिए सूरत के रेलवे स्टेशनों पर भीड़: रोजाना 9 ट्रेनों से 20 हजार से ज्यादा लोग बिहार-यूपी के लिए रवाना हो रहे

सूरत2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर सोमवार रात सूरत के उधना स्टेशन की है। रेलवे ने सूरत और उधना स्टेशनों के लिए क्राउड मैनेजमेंट लागू कर दिया है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर सोमवार रात सूरत के उधना स्टेशन की है। रेलवे ने सूरत और उधना स्टेशनों के लिए क्राउड मैनेजमेंट लागू कर दिया है।

रेलवे स्टेशनों पर दिवाली-छठ पूजा पर गांव जाने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। गुजरात में सूरत के उधना स्टेशन पर सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 9 ट्रेनों से रोजाना 20 हजार से ज्यादा यात्री रवाना हो रहे हैं। यह संख्या आरक्षित यात्रियों की है। इनमें जनरल के यात्रियों की संख्या जोड़ दे तो संख्या और बढ़ सकती है।

दिवाली-छठ पूजा के साथ बिहार इलेक्शन भी दिवाली-छठ पूजा के साथ इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसकी वजह से सूरत और उधना स्टेशन पर रिकर्ड भीड़ होने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट लागू कर दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सूरत और उधना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके चलते 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उधना स्टेशन से पार्सल बुकिंग और हैंडलिंग पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है।

आज से चलेंगी अनारक्षित ‘पूजा स्पेशल ट्रेनें’ चलेंगी पश्चिम रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा त्योहारों के दौरान उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उधना और वलसाड स्टेशनों से अनारक्षित ‘पूजा स्पेशल ट्रेनें’ शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 14 से 29 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए रोजाना चलेंगी, जिससे यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

ये ट्रेनें हैं…

  • उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल
  • उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल
  • वलसाड-बरौनी अनारक्षित स्पेशल

ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित होंगी और प्रत्येक ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त जगह होगी। यात्रियों को स्टेशनों पर विशेष घोषणाओं के जरिए सूचित किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सुबह 5 से रात 10 बजे तक इन ट्रेनों से रवाना हो रहे यात्री

ट्रेन संख्या नाम
08472 उधना-बरौनी
04156 उधना-सूबेदारगंज
09033 उधना-बरौनी
20961 उधना-वाराणसी
20933 उधना-दानापुर
22828 उधना-पुरी
22947 उधना-भागलपुर
05560 उधना-रक्सौल
20903 महामना एक्सप्रेस

क्राउड मैनेजमेंट के लिए दिशा-निर्देश

यात्रियों को कतारबद्ध चलने की ही अनुमति दी गई है। सिटी पुलिस प्लेटफॉर्म के बाहर लगातार पेट्रोलिंग करेगी। इस बार प्लेटफॉर्म की यात्रियों की होल्डिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। पुलिस टीम ने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ के साथ बैठक कर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई है। पहली बार ड्रोन का उपयोग कर हवाई निगरानी की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात रहेगा।

—————————————-

रेलवे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

दीपावली-छठ पर 6 स्पेशल ट्रेनें,15-ट्रेनों में 39 डिब्बे बढ़ाए:बिहार, यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत तक चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं और 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जैसे प्रमुख मार्गों पर चलेंगी, ताकि लोग त्योहारों पर आसानी से घर जा सकें। पूरी खबर पढ़ें…

दिवाली व छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन:रेलवे ने बांद्रा-बढ़नी के बीच की शुरू; रतलाम स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज

वेस्टर्न रेलवे द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच स्पेशल किराए के साथ चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे लगाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *