Ferozepur Ex-MLA Satkar Kaur drug smuggling case chargesheet Mohali court update | पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर के खिलाफ चार्जशीट: नशा तस्करी करते पकड़ी गई थी, 25 गवाह बनाए गए, खरड़ से किया था काबू – Punjab News


हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार फिरोजपुर रूरल सीट से पूर्व विधायक सत्कार कौर और उसके भतीजे जसकीरत सिंह के खिलाफ मोहाली अदालत में पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने चार्जशीट फाइल की है। एएनटीएफ के एसपी आकाशदीप सिंह औलख ने बताया

.

ऐसे पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया था

पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि वह नशे का आदी है। उसे एक औरत नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। उसने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दी। जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी।

इसके बाद 2 मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। इसमें 2 लोगों की भूमिका सामने आई। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। उसने पूर्व विधायक से डील तय की। इस पर पुलिस ने ट्रैप लगाया।

सप्लाई देने पहुंची थी सत्कार

करीब दो महीने शाम को सत्कार ड्राइवर के साथ खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सत्कार के ड्राइवर ने पुलिस कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि, बाद में उन्हें काबू कर लिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *