Ferozepur Brother In Law Shot Brother In Law During Kabaddi Tournament News Update | फिरोजपुर में जीजा ने साले को मारी गोली: पत्नी से हुआ था विवाद, कबड्डी टूर्नामेंट के बीच में फायर किया – Firozpur News


घायल जगराज सिंह का इलाज जारी है।

फिरोजपुर में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान दामाद ने साले पर पर गोली चला दी। परिजनों ने बताया कि दामाद काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी कर रहा था। उन्होंने कई उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मान रहा था।

.

बुधवार को जब कमला मिद्दू और बग्गू वाला गांवों के बीच कबड्डी टूर्नामेंट हो रहा था। तभी उनका दामाद आया और अपने साले जगराज सिंह और उसके बच्चे पर गोलियां चला दीं, जिसमें जगराज सिंह को करीब चार गोलियां लगीं और बच्चे के कान के पास से गोली छूती हुई पार हो गई।

जगराज सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, मौके पर पहुंचे एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। शूटर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *