FedEx Founder Frederick Smith Passes Away | Inspiring Journey from Marine to Global Business Icon | दुनिया की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स-कंपनी FedEx के संस्थापक का निधन: फ्रेडरिक ने 80 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; सैनिक से बिजनेसमैन बने थे

  • Hindi News
  • Business
  • FedEx Founder Frederick Smith Passes Away | Inspiring Journey From Marine To Global Business Icon

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फ्रेडरिक वॉलेस स्मिथ ने 1973 में फेडरल एक्सप्रेस शुरू की थी।  - Dainik Bhaskar

फ्रेडरिक वॉलेस स्मिथ ने 1973 में फेडरल एक्सप्रेस शुरू की थी। 

दुनिया की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक FedEx के संस्थापक और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन फ्रेडरिक वॉलेस स्मिथ का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

FedEx के CEO राज सुब्रमण्यम ने कंपनी के स्टाफ को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है। फ्रेडरिक ने 1973 में 389 लोगों और 14 छोटे प्लेन्स के साथ FedEx की शुरुआत की थी।

कंपनी आज 705 एयरक्राफ्ट, 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों और 5,000 ऑपरेटिंग फैसिलिटी तक पहुंच गई है। 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी रोज करीब 1.7 करोड़ शिपमेंट संभालते हैं।

सैनिक से बिजनेसमैन बने थे फ्रेडरिक

1944 में जन्मे फ्रेडरिक स्मिथ ने वियतनाम युद्ध में अमेरिकी मरीन कॉर्प्स ऑफिसर के तौर पर काम किया था । इसके बाद उन्होंने 1973 में फेडरल एक्सप्रेस की नीव रखी। उस वक्त FedEx ने 25 अमेरिकी शहरों में 186 पैकेज डिलिवर किए गए थे। आज कंपनी का नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला है।

फ्रेडरिक स्मिथ ने 1973 में 14 छोटे प्लेन्स फेडरल एक्सप्रेस शुरू की थी।

फ्रेडरिक स्मिथ ने 1973 में 14 छोटे प्लेन्स फेडरल एक्सप्रेस शुरू की थी।

100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड में शामिल हो चुके हैं स्मिथ

फ्रेडरिक स्मिथ को Forbes की ‘100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड’ लिस्ट में जगह मिली चुकी है। इसके अलावा उन्हें टाइम्स, फार्च्यून जैसी मैगजीनों ने मोस्ट इन्फ्लुएंशियल कम्पनीज और वर्ल्ड्स मोस्ट एडमायर्ड कम्पनीज की लिस्ट में लगातार शामिल लिया है।

वे US वर्ल्ड वॉर II मेमोरिलयल के को-चेयरमैन भी रहे। उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड और ऑनरेरी डिग्री मिल चुकी हैं। इसके साथ ही वे नेशनल एविएशन हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं।

इनोवेशन के लिए पहचाने जाते थे स्मिथ

फ्रेडरिक स्मिथ अपने इनोवेशन और तेज दिमाग के लिए जाने जाते थे। स्मिथ हाल के वर्षों में कंपनी के बोर्ड गवर्नेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी जैसे ग्लोबल मुद्दों पर फोकस कर रहे थे। 2022 में उन्होंने CEO की जिम्मेदारी छोड़ दी थी। राज सुब्रमण्यम ने उनकी जगह ली थी।

FedEx को बनाया सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी

फ्रेडरिक स्मिथको सिर्फ FedEx का संस्थापक नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उनके विजन और लीडरशिप की वजह से FedEx आज दुनिया की सबसे भरोसेमंद और तेज डिलिवरी कंपनियों में गिनी जाती है। कंपनी के मौजूदा CEO राज सुब्रमण्यम ने कहा, “Fred सिर्फ एक कंपनी के फाउंडर नहीं थे, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और मेंटर थे।”

आज की FedEx के पास 705 एयरक्राफ्ट, 2 लाख से ज्यादा डिलिवरी व्हीकल, 5,000 से ज्यादा फैसिलिटी, 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी 1.7 करोड़ पैकेज रोज डिलिवर करती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *