Fearing threats, the victim of sexual abuse and the witness of the incident left the house | धमकी मिलने से भयभीत यौन शोषण पीड़िता व कांड के गवाह ने घर छोड़ा – Muzaffarpur News


डीबीआर चिटफंड कंपनी में यौन शोषण की शिकार हुई सारण की पीड़िता सहित गवाह देने को तैयार कई लड़के-लड़कियां लगातार मिल रही धमकियों से भयभीत हैं। अनहोनी की आशंका सता रही है। गुरुवार की रात सारण, गोपालगंज, सीवान आदि जगहों पर जाकर आरोपियों व उनके परिजनों क

.

किसी गुप्त स्थान पर चले गए हैं। इनमें से कई का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। सारण के मशरख थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि अब पुलिस की निष्क्रियता से आरोपियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे डीबीआर कंपनी में काम कर चुकी सीवान की लड़की जो इस केस में गवाह बनने के लिए तैयार है, उसके घर पर छह लोग पहुंच गए। पहले केस में गवाही नहीं देने पर पैसे का ऑफर दिया गया। इसके बाद पीड़िता सहित सहयोग करने वाले लोगों पर एफआईआर करने की धमकी दी गई। युवती ने बताया कि सीवान की युवती की कंपनी में काम करने के दौरान कई बार पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था। ऐसे में उसके घर पर पहुंचे लोगों ने धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। कहा कि वह गवाही नहीं दे। उसकी शादी में जो खर्च आएगा, उसे वह पूरा कर देंगे।

यौन शोषण पीड़िता ने बताया कि थानेदार से लेकर आईओ तक कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। जिससे सभी लोग भयभीत है। उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। अबतक पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। पीड़िता ने बताया कि संभावना है कि शनिवार को वे और गवाह बनने को तैयार हुई पांच-छह लड़कियां अहियापुर थाने पर पहुंचेंगी। जिसके बाद आईओ के समक्ष वे गवाही देंगे। पीड़िता ने बताया कि सुरक्षा को लेकर वे लोग चिंतित है। आरोपी व उसका सहयोगी युवती को जबरन गोरखपुर साथ ले जाने की बात कहने लगे।

युवती और उसका पूरा परिवार डर गया। जिसके बाद युवती का पूरा परिवार हाथ जोड़ कर छोड़ देने को कहा। किसी तरह लड़की ने सुबह में साथ ले चलने को कहा। इसपर आरोपी और उसके सहयोगी तैयार हो गए। वे लोग सुबह 9 बजे आने की बात कहते हुए निकल गए। इस बीच युवती सुबह 5 बजे ही घर से निकल कर सीवान जंक्शन से रवाना हो गई। यौन शोषण पीड़िता ने बताया कि युवती ने उसे कॉल कर वह जहां रुकी है उस जगह की जानकारी दी है। सुरक्षा को लेकर इस बात को गोपनीय रखा गया है।

सुरक्षा को लेकर बढ़ी ​चिंता

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *