फाजिल्का में आपस में भिड़ते दुकानदार।
फाजिल्का की घास मंडी में आटा चक्की की दुकान के बाहर पर्दा लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दुकानदार आपस में भिड़ गए l सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गई l जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है l उधर इसकी सूचना पुलिस को दी गई है l
.
फाजिल्का की घास मंडी में दुकानदार शक्ति कुमार के बताया कि घास मंडी में उनकी फर्टिलाइजर की दुकान है और पड़ोस में व्यक्ति आटा चक्की की दुकान चलाता है l जहां से सारा दिन आटा उड़कर उनकी दुकानों पर आता है l इसके लिए उन्होंने कई बार पड़ोसी दुकानदार को आटा चक्की की दुकान के बाहर पर्दा लगाने के लिए कहा ताकि आटा उनकी दुकान पर उड़कर न आए l

वह दुकान जहां पर विवाद हुआ।
लेकिन आज तक आटा चक्की वाले ने पर्दा नहीं लगाया। अब भी जब वह अपने दुकानदार साथियों सहित उक्त आटा चक्की मालिक से बात करने आए तो विवाद हो गया l मामला हाथापाई तक पहुंच गया l दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई l
उधर मामला पुलिस के पास पहुंचा है तो पुलिस मामले में दोनों पक्षों से जानकारी हासिल करने में जुटी है l ताकि मामले में तफ्तीश के बाद झगड़े की असल वजह का पता लगाया जा सके l
