फाजिल्का में स्कूटी चोरी कर भागता बदमाश
फाजिल्का में आज नव वर्ष के पहले दिन शहर में वाहन चोरी की कई वारदात सामने आई है l पुजारियों गली से 10 मिनट के भीतर जहां प्लंबर की बाइक चोरी कर गई, वहीं परशुराम मंदिर के नजदीक एक सैनेट्री की दुकान के अंदर खड़ी स्कूटी चोरी कर ली गई। स्कूटी चोरी होने का
.
भूपेश शर्मा ने बताया कि उनकी परशुराम मंदिर के नजदीक सेनेट्री की दुकान हैl वह दुकान के ऊपर बने मकान में रहते हैं l उनके द्वारा अपनी स्कूटी दुकान के अंदर ही पार्क की जाती है l आज सुबह उन्होंने दुकान का शटर खोला और वॉशरूम के लिए गए, कि एक वाहन चोर आया और दुकान के अंदर से स्कूटी चोरी कर ले गयाl हालांकि उनके लड़के ने चोर को देखा और 1 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा l यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

स्कूटी चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोग
10 मिनट के लिए गया था प्लंबर
फाजिल्का की पुजारियों गली में किसी के घर काम करने के लिए आए प्लंबर का बाइक चोरी हो गई l प्लंबर गुरदेव सिंह ने बताया कि वह पुजारिया गली में स्थित एक घर में काम करने के लिए आया था l 10 मिनट बाद उसने बाहर आकर देखा तो उसका बाइक गायब थी l
उसका कहना है कि बाइक को लॉक लगा हुआ था l हेलमेट भी साथ में था l आरोपी चोर बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर ले गए हैं l फिलहाल उनके द्वारा भी इसकी शिकायत पुलिस को की जा रही है l