Fazilka School surrounded and uproar | फाजिल्का में स्कूल का घेराव-हंगामा: टीचर पर लगाया छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, बोले- गलत तरीके से करता है व्यवहार – Fazilka News

फाजिल्का में स्कूल के बाहर हंगामा करते गांव के लोग।

फाजिल्का के गांव कटेहड़ा में ग्रामीणों द्वारा गांव के सरकारी हाई स्कूल का घेराव किया गया। इस दौरान उनकी ओर से स्कूल के एक शिक्षक पर कुछ छात्राओं के साथ गलत हरकतें करने के अलावा अन्य कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

.

स्कूल का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के सरकारी हाई स्कूल का एक अध्यापक स्कूल में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। उनका कहना है कि वे अध्यापक लड़कियों के साथ अक्सर गलत तरह की अभद्र बातें करता है और कभी कभी तो उनके साथ गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है। हाल ही में एक लड़की के साथ भी इस तरह की हरकत की थी।

गाड़ी में बैठाकर ले गया

उन्होंने बताया कि बीते दिन एक लड़की को टूर्नामेंट में ले जाने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया। इस दौरान रास्ते में उसके साथ अभद्र भाषा में बातचीत की और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की। जिसके बाद इस सारी घटना के बारे में उस छात्रा ने अपने परिवार वालों को बताया तो परिवार वालों ने स्कूल हेड के अलावा अन्य स्टाफ से इस बारे में बातचीत की। इसके बाद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनकी ओर से स्कूल को घेर कर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। उन्होंने संबंधित स्कूल शिक्षक पर बनती कानूनी कार्रवाई करने के अलावा उसे बर्खास्त करने की मांग की है।

स्कूल में मौजूद गांव की महिलाएं।

स्कूल में मौजूद गांव की महिलाएं।

स्कूल के बाहर फोर्स तैनात

ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामे के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जिसके बाद घंटों तक ग्रामीणों की स्कूल हेड और शिक्षकों के साथ बैठक करवाई है। इसी बीच ग्रामीण शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे।

इसी अवसर पर डीएसपी कांवलपाल सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा एक शिक्षक पर कुछ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद उनकी ओर से मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *