फाजिल्का में लोहड़ी पर अग्नि प्रज्जवलित करते एसएसपी
फाजिल्का में पुलिस विभाग ने बुधवार को एक परिवार की तरह लोहड़ी का त्योहार मनाया। एसएसपी दफ्तर के प्रांगण में एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल हुए।
.
परंपरागत रूप से खुले स्थान में लकड़ियों का ढेर लगाकर पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई। पुलिस कर्मियों ने विधि-विधान से पूजा करते हुए अग्नि में तिल, गुड़, रेवड़ी, गजक और मूंगफली का प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर सिक्योरिटी ब्रांच के जिला इंचार्ज एएसआई होशियार चंद ने लोहड़ी के पारंपरिक गीत गाकर समा बांध दिया।

फाजिल्का में पूजा अर्चना करते एसएसपी और अन्य
लोहड़ी खुशियां बांटने का त्योहार : एसएसपी
एसएसपी बराड़ ने कहा कि लोहड़ी खुशियों को बांटने का त्योहार है। उन्होंने सभी वर्गों से इस पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की याद दिलाई।
एसएसपी ने कहा कि त्योहार के दिनों में पुलिस की जिम्मेदारी सामान्य दिनों से कहीं अधिक होती है, क्योंकि उन्हें लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय नागरिकों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।