Fazilka police arrested 2 thugs UP | फाजिल्का पुलिस ने पकड़े यूपी के 2 ठग: लखीमपुर खिरी से लेकर आई पुलिस, फर्जी साइट बनाकर ठगे थे 60 लाख – Fazilka News


फाजिल्का पुलिस की हिरासत में पकडे़ गए ठग

फाजिल्का के साइबर सेल ने ट्रेडिंग के नाम पर करीब 60 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो सगे भाइयों को ट्रांजिट रिमांड पर फाजिल्का लाया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है l

.

ठगी के मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी l पुलिस का दावा है कि नेशनल स्तर पर ठगी का बहुत बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा था l

फाजिल्का पुलिस में डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर अबोहर निवासी व्यक्ति से 60 लाख से अधिक की ठगी की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने पहले गुजरात से यशपाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था l जिससे पूछताछ के बाद गुजरात से ही इस मामले में अंकित रावल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया l जिससे करीब साढ़े 15 लाख रुपए बरामद कर पीड़ित को वापस दिलवाए गए थे l जबकि खाते में पड़े 5 लाख से अधिक की रकम फ्रीज करवाई गई थीl

लखीमपुर खिरी को रहने वाले हैं आरोपी

इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपी सलेश कुमार और राकेश कुमार भारती पुत्र छेदीलाल बानपुरी कॉलोनी जिला लखीमपुर खिरी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं l

जिनका यूपी की कोर्ट से 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था l जिन्हें फाजिल्का की कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है l जिनसे साइबर ठगी द्वारा हासिल की गई रकम के बारे में पूछताछ की जाएगी l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *