Fazilka Heroin Found Wheat Field Came Pakistan News Update | फाजिल्का में गेहूं के खेत में मिली हेरोइन: ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई, पुलिस ने इलाके को सील किया – Fazilka News


फाजिल्का में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई हेरोइन की खेप पकड़ी गई है। जलालाबाद की सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है l हेरोइन का वजन ने 568 ग्राम है l पुलिस का कहना है कि हेरोइन की खेप सर्च के दौरान बरामद हुई है l

.

जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी l इसी दौरान सूचना मिली कि जलालाबाद के ढाणी नत्था सिंह के नदी इलाके में पड़ते खेतों में पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई गई है, जिस पर इलाके को सील कर दिया गया और सर्च दौरान गेहूं के खेत में पड़ा 560 ग्राम वजनी हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ l

ड्रोन के जरिए यह हेरोइन का पैकेट पाकिस्तान से मंगवाया गया है l फिलहाल इस मामले में जलालाबाद के सदर थाना में मुकदमा नंबर जो 44 दर्ज किया गया है l इस मामले में तफ्तीश की जा रही है कि आखिरकार यह हेरोइन की खेप किसने मंगवाई है l इसके लिए पुलिस ने खुफिया सोर्स एक्टिव कर दिए है l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *