Fazilka, Grain Market, Wheat Lifting, Process Accelerated | Farmers Relief | फाजिल्का मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग तेज: दो दिन में साढ़े 4 लाख बैग उठे, किसानों की फसल की खरीद जारी – Fazilka News


मंडी में गेहूं की बोरियों को उतारते हुए।

फाजिल्का की अनाज मंडी में गेहूं की फसल की लिफ्टिंग न होने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था l किसानों द्वारा लगातार की जा रही मांग के बाद अब मंडी प्रशासन ने सख्ती की है l जिसके बाद अनाज मंडी से लिफ्टिंग प्रक्रिया तेज कर दी

.

जानकारी देते हुए फाजिल्का अनाज मंडी के सचिव मनदीप रहेजा ने बताया कि अनाज मंडी में गेहूं के बैग की लिफ्टिंग को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था l जिसको लेकर जहां किसान और आढ़ती शिकायत कर रहे थे l वहीं उनके द्वारा भी इसको लेकर खरीद एजेंसी को नोटिस जारी किए गए थे l

करीब साढे चार लाख गेहूं का बैग उठाया

जिसका नतीजा अब यह निकला की सख्ती करने के बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा लिफ्टिंग प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है l यही वजह है कि करीब 2 दिन के भीतर ही अनाज मंडी व फोकल प्वाइंट से करीब साढे चार लाख गेहूं का बैग उठा लिया गया l

19 लाख से अधिक क्विंटल गेहूं की फसल खरीदी

इसके चलते अनाज मंडी में जगह की समस्या खत्म हो गई और अब किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं l जो अनाज मंडी में उतारी जा रही है l जिनकी खरीद भी साथ के साथ की जा रही है l सचिव मनदीप रहना ने बताया कि अब तक करीब 19 लाख से अधिक क्विंटल गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है।

जिसमें से 10 लाख क्विंटल से अधिक लिफ्टिंग की जा चुकी है l और लिफ्टिंग की इस रफ्तार को और बढ़ाने के आदेश दिए गए है l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *