Fazilka ex Sarpanch house police raid Operation Eagle | फाजिल्का में पूर्व सरपंच के घर पर छापेमारी: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ईगल, पोतों पर चल रहा एनडीपीएस एक्ट का केस – Fazilka News

फाजिल्का में पूर्व सरपंच के घर पर रेड करती पुलिस।

फाजिल्का में आज पुलिस द्वारा आप्रेशन ईगल-4 चलाया जा रहा है l जिसके तहत अरनीवाला इलाके में कई घरों में पुलिस ने रेड की है l मौके पर पहुंचे डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा खुद पूर्व सरपंच के घर छापेमारी की गई। चेकिंग की जा रही है, क्योंकि पूर्

.

फाजिल्का के अरनीवाला में भारी पुलिस बल पहुंचा l अचानक कई घरों में पुलिस ने दबिश दे दी l चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की जा रही है l डीएसपी एआर शर्मा का कहना है कि स्पेशल हिदायतों के चलते उनके द्वारा ऑपरेशन ईगल-4 चलाया जा रहा है l इसके तहत नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है l उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है जो नशे के कारोबार में पहले ही शामिल है l

फाजिल्का में पूर्व सरपंच के घर पर छापेमारी के दौरान जांच करती पुलिस।

फाजिल्का में पूर्व सरपंच के घर पर छापेमारी के दौरान जांच करती पुलिस।

यही वजह उनके द्वारा अरनीवाला इलाके में टिब्बा बस्ती के पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह के घर पर छापामारी कर चेकिंग की जा रही है l क्योंकि पूर्व सरपंच के पोतों के खिलाफ पहले ही कई मुकदमे दर्ज हैं l स्पेशल अभियान के तहत बरामदगी होने की उम्मीद है l लेकिन डीएसपी का कहना है कि अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ हैl

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *