फाजिल्का में धरना देकर बैठे पूर्व विधायक
फाजिल्का की अनाज मंडी में किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन समय पर खरीद और लिफ्टिंग न होने के चलते किसानों में रोष पाया जा रहा है l इसे लेकर आज फाजिल्का में कांग्रेस किसान सेल द्वारा मार्केट कमेटी दफ्तर के बाहर धरना लगाया गया l जिसकी अध्यक्ष
.
कांग्रेस किसान सेल के जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह संधू ने आरोप लगाए कि किसान की जिस फसल की खरीद की जा रही है l उसकी 1 क्विंटल फसल के पीछे 10 किलो तक काट लगाई जा रही है l उन्होंने कहा कि किसान की फसल समय पर खरीद हो l, सही भाव मिले l यह उनकी मांग है l अगर इस मांग पर सुनवाई न हुई तो संघर्ष और तीखा किया जाएगा l
फाजिल्का में धरना देकर बैठे किसान और अन्य लोग।
पंजाब में फेल रहा है सरकारी सिस्टम : घुबाया
मीडिया से मुखातिब होते हुए फाजिल्का से पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दविंदर सिंह घुबाया ने आरोप लगाए कि फाजिल्का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब की अनाज मंडियों में किसान परेशान हो रहा है। किसान धान की फसल की कटाई कर मंडी में पहुंच रहा है l लेकिन न तो समय पर उसकी फसल की खरीद हो रही है और ना ही लिफ्टिंग हो रही है l इसे लेकर सरकारी सिस्टम फेल हो चुका है l
इसी के चलते आज कांग्रेस किसान सेल द्वारा मार्केट कमेटी दफ्तर के बाद धरना प्रदर्शन किया गया है l जिसमें जिला कांग्रेस टीम ने भाग लिया है l दविंदर सिंह घुबाया ने आरोप लगाया कि धान की फसल से निकलने वाले झार पर स्थानीय सियासी नेताओं के गुंडातत्वों द्वारा कब्जा किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि पहले सरकारों के दौरान झार का टेंडर होता था l जिससे आने वाली कमाई सरकार के खजाने में जमा की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा l