फाजिल्का की मंडी रोड़ावाली में एक कमीशन एजेंट के गोदाम से बासमती चावल की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दीवार तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और बासमती चावल के 22 बैग चुरा लिए।
.
कमीशन एजेंट विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने बासमती की फसल खरीदकर अपने गोदाम में रखी थी। चोरों ने गोदाम से सटे खाली प्लॉट की तरफ से दीवार तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। मालिक का आरोप है कि यह चोरी उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने की है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मंडी रोड़ावाली चौकी के इंचार्ज चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।