Fazilka Abohar Woman Drug Overdose Hospital Gate Family Disowned | Update News | फाजिल्का में नशे की हालत मे मिली युवती: अस्पताल के बाहर ग्रिल में फंसा था पैर, नशीले कैप्सूल और दवाइयां बरामद; परिवार ने किया बेदखल – Abohar News

अस्पताल में भर्ती युवती और मौके पर मौजूद पुलिस।

फाजिल्का के अबोहर में एक 20 वर्षीय युवती को नशे की ओवरडोज की हालत में सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर पाया गया। युवती का एक पैर गेट की ग्रिल में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

.

डॉक्टरों और स्टाफ ने युवती की पहचान के लिए तलाशी ली। उसके पास से प्रेगा के 5 कैप्सूल, 11 हजार 730 रुपए नकद, अबोहर और श्रीगंगानगर के नशा मुक्ति केंद्रों के डॉक्टरों की पर्चियां मिलीं। एक लिफाफे में अंग्रेजी और देसी दवाइयां भी बरामद हुईं। पर्चियों पर अलग-अलग नाम दर्ज थे।

बैग में मिलीं नशे की गोलियां।

बैग में मिलीं नशे की गोलियां।

उपचार के बाद युवती को होश आया

लगभग तीन घंटे के उपचार के बाद युवती को होश आया। उसने बताया कि वह दयाल नगरी की रहने वाली है और उसका ननिहाल आलमगढ़ में है। सूत्रों के अनुसार, वह कुछ समय अबोहर के एक स्पा सेंटर में भी रह चुकी है।

परिवार का पता लगने पर जब उन्हें सूचित किया गया, तो उन्होंने साफ कह दिया कि उन्होंने युवती को बेदखल कर दिया है। थाना नंबर 1 की जांच अधिकारी रजनी मामले की जांच कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *