नशा तस्करी करते गिरफ्तार किए गए आरोपी
पंजाब के अबोहर में पुलिस ने नशा तस्करी करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों को हेरोइन की खरीद फरोक्त करते हुए पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी एक महिला और एक पुरुष जिनके पास से कुल 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है।
.
पुलिस ने बताया कि दोनों दो अलग अलग स्थानों से काफी समय से हेरोइन बेचने की सुचनाएं मिल रही थी। पंजाब के फाजिलका जले के अबोहर क्षेत्र में नशा तस्करों की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। जस कार्रवाई की और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जिनमें एक महिला और एक पुरूष है। पहले मामले में, थाना खुईयां सरवर की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंडवाला हनुवंता के प्रहलाद कुमार उर्फ बुंदिया को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी काफी लंबे समय से नशा करने का सामान बेचने की सूचना पुलिस के पास थी।
दूसरे मामले में पुलिस ने अबोहर के अंडर फ्लाईओवर बाईपास के पास से श्रीमुक्तसर साहिब के डबवाली ढाब की रहने वाली रूपेन्द्र कौर उर्फ रूपा को 15 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
थाने का प्रतीकात्मक फोटो