Father tried to force himself on his daughter, victim sent him to jail | पिता ने बेटी से रेप की कोशिश की, भिजवाया जेल: टॉयलेट गई तो दबोचा, पीड़िता ने शोर मचाया तो भागा; लौटा तो परिजन ने पकड़कर पुलिस को सौंपा – Gaya News

मैं रात को उठकर टॉयलेट गई थी। इसी दौरान अंधेरे में पिता जबरदस्ती टॉयलेट में घुस गए और मेरे साथ दुष्कर्म की कोशिश की। मैंने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी, जिसके बाद मेरी मां और मामा उठकर टॉयलेट के पास पहुंच, तब मेरी इज्जत बची। जब तक मां और मामा कुछ

.

17 साल की पीड़िता, उसकी मां और मामा के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता बोली- अंधेरे में मैंने पहचाना नहीं

पीड़िता के मुताबिक, अंधेरा होने की वजह से पहले तो मैंने पिता को नहीं पहचाना, लेकिन बाद में कद-काठी, हाव-भाव और उनके बोलने से मैं पहचान गई और फिर शोर मचाने लगी। घटना कोंच थाना क्षेत्र के मुसहर टोली में शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। पीड़ित नाबालिग और उसके परिजन के मुताबिक, रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में असफल रहने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

हालांकि, शनिवार की शाम को आरोपी पिता जब घर लौटा, तो पड़ोसियों और पीड़िता के परिजन ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, इस दौरान आरोपी पिता अपनी गलती मानकर माफी मांगता रहा, लेकिन परिजन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने कहा- आरोपी को भेजा जाएगा जेल

कोंच थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पीड़िता ने बताया कि उसके ही पिता ने रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। हालांकि पीड़िता ने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी पिता घटनास्थल से फरार हो गया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि अगले पीड़िता का पिता वापस लौटा, तो परिजन ने ही फोन कर घटना की जानकारी दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता पेशे से मजदूर है। शराब भी पिता है। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी या वो नशे में नहीं था। वहीं, आसपास के लोगों से जब जानकारी लेने की कोशिश की गई कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है, तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *