कोंडागांव में पिता ने की बेटे की हत्या।
कोंडागांव जिले के माकड़ी के ग्राम पंचायत बेलगांव खंगारबेड़ा में पिता ने बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया। यह घटना 23 सितंबर 2024 की दोपहर करीब 2 बजे की है, जब 50 वर्षीय आरोपी गुढराम नेताम अपने घर में खाना खाकर आराम कर र
.
झगड़े के दौरान पिता ने अपने बचाव में लोहे की छड़ से बेटे के सीने पर वार किया। वार के बाद माता-पिता को लगा कि देवेंद्र सो रहा है, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
बाद में गुढराम खेत की ओर काम करने चला गया, जबकि देवेंद्र घर के कमरे में पड़ा रहा। माता-पिता को लगा कि वह आराम कर रहा है। काफी देर बाद भी जब वह नहीं उठा तो अनहोनी की आशंका हुई। युवक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद गुढराम ने ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी और ग्रामीणों के साथ माकड़ी थाना पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।