Father and son arrested with 20 grams of heroin | बीस ग्राम हेरोइन सहित पिता पुत्र गिरफ्तार: छजगरिया मोहल्ले में करते हैं नशे का कारोबार, कई साल से बेच रहे हैं नशा – Sriganganagar News

श्रीगंगानगर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में  पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

श्रीगंगानगर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस ने बीस ग्राम हेरोइन के साथ शनिवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिता पुत्र काफी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़े थे। शनिवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए दोनों पिता-पुत्र के पास नशा होने की जानकारी मिली। दोनों के पास नशा होने की जानकारी पुख्ता हो जाने पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने एसएचओ देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की। छजगरिया बस्ती से आरोपी रेशमलाल (49) पुत्र चानणराम और उसके बेटे सलीम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी रेशम लाल और सलीम दोनों ही नशे के कारोबार से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। दोनों अशोक नगर बी छजगरिया मोहल्ले के रहने वाले है। पुलिस उनसे पूछताछ कर उन्हें हेरोइन की सप्लाई देने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस इन लोगों के पूर्व में किसी भी तरह के आपराधिक कनेक्शन की भी जांच कर रही है। हालांकि शनिवार शाम तक इनका पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नही ंआया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच सदर थाने के एसआई हंसराज को दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *