साबरकांठा (हिमतनगर)3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पार्सल में एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट था। पार्सल खोलते ही विस्फोट हो गया था।
गुजरात में साबरकांठा जिले के वडाली तालुका के वेडा गांव में गुरुवार को वंजारा परिवार के घर पार्सल खोलते ही धमाका हुआ, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि 2 घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट प्रेम संबंध में प्रेमी द्वारा कराए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेमी जयंती वंजारा को गिरफ्तार कर लिया है।
2 की मौत, 2 घायल वडाली के वेडाछावणी में जितेंद्र वंजारा के