फतेहगढ़ साहिब में एक बेटे द्वारा जमीन के लालच में अपने पिता को अवैध पिस्तौल तानकर धमकाया गया है। जमीन उसके नाम न कराने पर मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 3 पिस्तौल और 48
.
बंटवारे के बाद भी जमीन मांगता था बेटा
मनजीत सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। एक बेटा कनाडा में रहता है। छोटा बेटा तलविंदर सिंह गांव में खेती करता है। जमीन का बंटवारा दोनों बेटों में करने के बाद उसने अपने गुजारे के लिए डेढ़ एकड़ जमीन अपने पास रखी थी।
छोटा बेटा तलविंदर सिंह करीब साढ़े तीन एकड़ में खेती करता है। वह अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेचना चाहता है। लेकिन उसके बेटे तलविंदर सिंह ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया। उसे पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी दी।
यूपी से लेकर आया अवैध पिस्तौल
डीएसपी राज कुमार ने बताया कि पुलिस को मनजीत सिंह ने जब शिकायत दी तो उसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। तलविंदर सिंह के कमरे की तलाशी लेने पर 32 बोर के 2 पिस्तौल, 8 कारतूस, 315 बोर का देसी पिस्तौल 5 कारतूस मिले हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी तलविंदर सिंह उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आया था। जिन लोगों ने उसे हथियार दिए, उनका पता लगाया जा रहा है।