फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा को लेकर आयोजित मीटिंग में मौजूद लोग
माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित शहीदी सभा 25 से 27 दिसंबर को फतेहगढ़ साहिब में होगी। इसके लिए जोरदार तरीके से तैयारियां की जा रही है। आज गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में एसजीपीसी, सिविल और पुल
.
लंगर दौरान सफाई के होंगे विशेष इंतजाम
शहीदी सभा को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों तथा विभिन्न गांवों की लंगर कमेटियों के साथ बैठक की गई। एसडीएम फतेहगढ़ साहिब अरविंद कुमार ने कहा कि सिविल प्रशासन ने लंगर कमेटियों से अपील की है कि लंगर के दौरान साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया जाए और साथ ही कूड़ा-कचरा एक जगह इकट्ठा करके नगर कौंसिल की गाड़ियों में डाला जाए। एसडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि शहीदी सभा में कुछ लोग शरदई के नाम पर भांग बेचते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्पेशल ट्रैफिक रूट बनाए
डीएसपी हितेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट बनाए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीएसपी हितेश कुमार ने कहा कि लंगर कमेटियों के वाहन के अलावा किसी भी वाहन को 4 नंबर चुंगी से गुरुद्वारा साहिब की सीमा के अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
एसजीपीसी ने दिया सहयोग का भरोसा
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव जगदीप सिंह चीमा ने कहा कि 25 दिसंबर से शुरू होने वाली शहीदी सभा के दौरान लंगर कमेटियों के साथ बैठक की गई है और 400 से ज्यादा लंगर लगाए जाने पर विचार किया गया है। एसजीपीसी की तरफ से लंगर कमेटियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।