Fatehgarh Sahib Nihangs caught fake baba Video Update | फतेहगढ़ साहिब में निहंगों ने पकड़ा ढोंगी बाबा: घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप बरामद; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – Khanna News


निहंगों ने की ढोंगी बाबा के घर छापेमारी के वीडियो की भास्कर पुष्टी नहीं करता है।

फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में ढोंगी बाबा के घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप बरामद किए गए। निहंगों ने इस ढोंगी बाबा के घर पर छापामारी की और वहां के हालात देखकर निहंग खुद भी दंग रह गए। जिसके बाद उन्होंने मौके पर एसजीपीसी की टीम और पुलि

.

घर से नशीले पदार्थ और शराब बरामद

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब निहंग इस घर में छापेमारी करते हैं, तो वहां ढोंगी बाबा खुद भी मौजूद होता है। एक कमरे में सिख धर्म से जुड़े गुरुओं की तस्वीरें लगाई हुई थीं। साथ ही कुछ अन्य तस्वीरें थीं।

जादू टोना करने का सामान भी कमरे में था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 4 स्वरूप प्रकाश किए हुए थे। घर से नशीले पदार्थ और शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। निहंग वीडियो में यह दावा भी कर रहे हैं कि ढोंगी बाबा अपने घर में फर्जी शादियां भी कराता था।

पुलिस ने हिरासत में लिया ढोंगी बाबा

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि उक्त घर में गुरमति मर्यादा के विपरीत काम किया जा रहा था। घर से काफी नशीले पदार्थ मिले। कुछ ऐसा सामान मिला जिससे जादू टोना किया जाता था। ऐसे घिनौने काम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में किए जा रहे थे। पास ही एक समाधि भी बनाई हुई थी।

निहंगों की छापेमारी के बाद गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से पांच प्यारों की टीम मौके पर पहुंची और वहां से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप मर्यादा पूर्वक गुरु घर लाए गए। पुलिस ने वहां पहुंच ढोंगी बाबा को हिरासत में लिया।

वीडियो पुरानी है – एसएचओ

इस मामले में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मैनेजर गुरदीप सिंह कंग का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो गुरुद्वारा साहिब से टीम भेजकर पावन स्वरूप यहां लाए गए। दूसरी तरफ बस्सी पठाना के एसएचओ हरविंदर सिंह ने कहा कि यह वीडियो पुरानी है। मौके से कुछ नहीं मिला था। जिस कारण कोई एफआईआर नहीं की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *