Fatehgarh Sahib Diljit Dosanjh tribute Chhote Sahibzadas | फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए दिलजीत दोसांझ: चंडीगढ़ शो से पहले की अरदास, छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर को श्रद्धांजलि दी – Khanna News

श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होते दिलजीत दोसांझ

पंजाबी कलाकार और गायक दिलजीत दोसांझ अपने चंडीगढ़ शो से पहले शहीदों की धरती श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में बने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। फिल

.

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में अरदास करते दिलजीत दोसांझ

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में अरदास करते दिलजीत दोसांझ

कीर्तन श्रवण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की

दिलजीत ने कड़ी सुरक्षा में गुरु घर में कीर्तन श्रवण किया। वहीं उन्होंने सिर झुकाते हुए शहीदों को नमन करके माता गुजर कौर और छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने सरहिंद की उस दीवार के भी दर्शन किए जहां छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवा दिया गया था। वे ठंडा बुर्ज में भी माथा टेकने गए। इस जगह पर माता गुजर कौर जी की शहादत हुई थी। इस लासानी शहादत को याद करके दिलजीत भावुक भी दिखाई दिए।

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में अरदास करते दिलजीत दोसांझ

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में अरदास करते दिलजीत दोसांझ

25 दिसंबर से शुरू हो रही शहीदी सभा

माता गुजर कौर जी, छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की याद में हर साल तीन दिवसीय शहीदी सभा का आयोजन फतेहगढ़ साहिब में किया जाता है। इस बार 25 से 27 दिसंबर तक शहीदी सभा होगी। देश विदेश से संगत यहां नतमस्तक होने आती है। पंजाब के गवर्नर, सीएम समेत कई राजनेता भी इन दिनों इस धरती पर माथा टेकने आते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *