पुलिस ने आरोपी जीवन शाह को गिरफ्तार किया।
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में 200 रुपए के लिए एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी जीवन शाह उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है।
.
घटना 15 जनवरी की है, जब भगड़ाना इलाके में जीवन शाह अपने दोस्त राजेंद्र कुमार के साथ शराब पी रहा था। शराब खत्म होने पर सुल्तान ने राजेंद्र से 200 रुपए और मांगे। राजेंद्र के मना करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे राजेंद्र की मौत हो गई।
थाना बडाली आला सिंह के एसएचओ आकाश दत्त के अनुसार, मृतक की पत्नी जरीना की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी के वहां भागने की आशंका के चलते एसएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।