.
कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी के सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। आज खेती-किसानी में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। सरकार ने किसानों को ड्रोन खरीदने के 60 प्रतिशत अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक अनुमंडल में एक ड्रोन दिया जाएगा। इच्छुक किसान कृषि विभाग यांत्रिकीकरण पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक निर्धारित है। उक्त जानकारी डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को जिला कृषि टास्क फोर्स के बैठक के दौरान दी।
टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा प्रत्येक अनुमंडल में एक ड्रोन दिया जाएगा।चयन लॉटरी के माध्यम से किया जा सकता है। चयनित लाभार्थियों को अनुदान की राशि क्रय मूल्य का 60% या 3.65 लाख रुपए जो कम हो दिया जाएगा।